स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईद पर नमाज अदा करने को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज़ियों से अपील की है कि सड़कों पर नमाज़ न पढ़ी जाए, ईदगाह के अंदर नमाज़ पढ़ी जाए। नमाज़ सुबह 10 बजे होगी और ज़रूरतमंद लोगों को फितरा तकसीम कर दें। इस मौके पर गरीबों की मदद करें। ईदगाह वक़्त से पहले आ जाएं और इस मुबारक मौके पर फिलिस्तीन के लिए दुआ करें।