स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली (Delhi) में जी -20 सम्मेलन (G-20 conference) में 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जुटने वाले हैं। इसको देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और इसके लिए एडवायजरी (Advisory) भी जारी की गई है। सात सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक कुछ प्रतिबंध भी लागू रहेंगे। नई दिल्ली जिले में आने वाले सभी वाणिज्यिक संस्थानों, वित्तीय संस्थानों, दुकानों को 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। इसके अलावा आम लोगों को और वाहन चालकों को यातायात नियमों (traffic rules) के पालन का सुझाव दिया गया है। हालांकि आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों पर रोक नहीं रहेगी।