स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 40 साल बाद भोपाल से गैस त्रासदी का जहरीला कचरा हटेगा। इसे लेकर भोपाल सांसद और गैस पीड़ित आलोक शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार से वैज्ञानिक पद्धति से कचरा निष्पादन के लिए 126 करोड़ मिले। बजट सत्र के दौरान आलोक शर्मा निष्पादन के लिए मांग उठाई थी। केंद्र सरकार ने मांग को मंजूर करते हुए राज्य सरकार को राशि दी। एक माह के अंदर जहरीले कचरे का निष्पादन होगा। आलोक शर्मा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था।