स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड में ट्रेन हादसा होने के बाद राजस्थान के बूंदी जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र के गुड़ला के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। हादसे की सूचना मिलने पर कोटा और बूंदी के रेलवे के आला अधिकारी, आरपीएफ और केशवरायपाटन से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उतरे हुए डिब्बों को लाइन पर लेकर मालगाड़ी को आगे रवाना किया। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
वहीं कोटा से तत्काल दुर्घटना राहत ट्रेन भी गुड़ला पहुंच गई थी। कोटा से दिल्ली और मुंबई लाइन पर गुड़ला सबसे बड़ा रेलवे पॉइंट है। मंगलवार शाम को गुड़ला रेलवे स्टेशन के समीप से गुजर रही मालगाड़ी के अचानक 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद घटना की सूचना कोटा, बूंदी और अन्य रेलवे अधिकारियों को दी।