कल दसवीं को कब होगी माँ की विदाई?

25 अक्टूबर दिन बुधवार को सूर्योदय बाद से दुर्गा मूर्ति (Durga idol) और कलश को स्थान से हटाएं और दुर्गा मूर्ति को नदी, तालाब, पोखर आदि में विसर्जित (immerse) करें। 

author-image
Sneha Singh
New Update
farewell

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मां के आगमन के साथ ही बारी आती है विदाई की। आज नवमी समाप्त होने के बाद माता का स्वागत कर उन्हें वापस ससुराल भेज देना चाहिए। इसबार 24 अक्टूबर 2023 को दशमी तिथि पड़ रही है और इस दिन देशभर में दशहरा (Vijayadashami) मनाया जाएगा। इस बार दशहरा 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को पड़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन बेटी को विदा नहीं करना चाहिए। 25 अक्टूबर दिन बुधवार को सूर्योदय बाद से दुर्गा मूर्ति (Durga idol) और कलश को स्थान से हटाएं और दुर्गा मूर्ति को नदी, तालाब, पोखर आदि में विसर्जित (immerse) करें।