Agniveer Scheme: सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की हो सकती है सिफारिश!

देश में अग्निवीर योजना को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ-साफ कहा है कि केंद्र में महागठबंधन की सरकार आते ही अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
agniveer yojana

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में अग्निवीर योजना को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ-साफ कहा है कि केंद्र में महागठबंधन की सरकार आते ही अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय सेना अग्निवीर योजना को लेकर एक आंतरिक सर्वे कर रही है। इसके तहत यह पता लगाया जाएगा कि इस योजना में क्या सुधार हो सकता है और इसे लेकर अग्निवीरों से बातचीत भी की जाएगी।

एक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वक्त भारतीय सेना अग्निवीर योजना को लेकर अलग-अलग वर्गों से बातचीत कर रही है। इस योजना की चुनौतियों और सफलताओं को समझने की कोशिश की जा रही है। अग्निवीर योजना के तहत भर्ती करवाने वाले अफसरों और आर्मी कमांडरों से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। अलग-अलग पदों के अफसरों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं।