स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजधानी दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। दिल्ली में आज घना कोहरा छाया हुआ है। इस वजह से दिल्ली में विजिबिलिटी भी कम है। ऐसे में आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं बाधित हैं। सूत्रों ने बताया कि कम दृश्यता को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यह भी पता चला है कि आज कम से कम 80 उड़ानें औसतन 13 मिनट देरी से चल रही हैं और पांच उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।