नई शिक्षानीति पर करेंगे AISF मंथन

एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव विक्की माहेश्वरी ने कहा की मणिपुर की घटना काफी निंदनीय है और हमारा संगठन महिलाओं-छात्राओं पर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
aise.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश भर में समान शिक्षा प्रणाली (education system) लागू कराने के लिए  लगातार संघर्ष करते है ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन। 2020 का नई शिक्षा नीति बिना संसद में लाए देश में थोपने किया गया। जिसके खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन संगठन देश के अंदर लगातार आंदोलनरत है। इन सब मुद्दों को लेकर बेगूसराय जिले में 28 सितंबर से 1अक्टूबर तक आयोजित एआईएसएफ (All India Students Federation) का राष्ट्रीय सम्मेलन में विचार विमर्श किया जाएगा।  इस सम्मलेन में देश के विभिन्न राज्यों से 500 प्रतिनिधि के साथ  विदेश से भी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव विक्की माहेश्वरी (Vicky Maheshwari) ने कहा की मणिपुर की घटना काफी निंदनीय है और हमारा संगठन महिलाओं-छात्राओं पर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा