बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी!

उत्तर के पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंच रही भारी नमी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
alart

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर के पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंच रही भारी नमी है। इसके असर से हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश व जमकर बर्फबारी और वज्रपात होने के आसार हैं। यहां 120 मिमी तक बारिश हो सकती है। इसका असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा।

जानकारी के मुताबिक, इलाकों में घने बादल छाए रहेंगे और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ तेज हवा, बिजली गिरने व ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है। वहीं उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ ओले गिरने के आसार हैं।