स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के चार प्रमुख धामों में से एक ओडिशा के पुरी स्थित विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार आज यानि गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उनके मंत्रिपरिषद की मौजूदगी में मुख्य देवताओं की मंगल आरती के बीच श्रद्धालुओं और आम जनता के लिए खोल दिए गए।
हालांकि ओडिशा में श्री माझी के बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उसी भुवनेश्वर में अपनी पहली कैबिनेट बैठक में मंदिर के चारों द्वार खोलने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य आज सुबह मंदिर पहुंचे तथा भगवान की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही चारों द्वार खोल दिए गए।