स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत भी भारी हंगामे के साथ हुई। सदन में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी आम आदमी पार्टी ने भारी हंगामा शुरू किया। जानकारी के मुताबिक, शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को दिन भर के लिये सदन से निलंबित कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक आतिशी को बाहर निकाला गया।