स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गाजियाबाद (Ghaziabad) के दुहाई में RRTS के डिपो का सोलर पावर प्लांट (solar power plant) शुरू होने के साथ ही सौर ऊर्जा से संचालित होने लगेगा। RRTS का संचालन करने वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (National Capital Region Transport Corporation) के अधिकारियों ने बताया कि दुहाई डिपो में स्थापित इस सोलर प्लांट की अधिकतम क्षमता 585 किलोवाट की है। यह सोलर प्लांट 25 साल के कार्यकाल में हर साल लगभग 6,66,000 यूनिट की सौर ऊर्जा (solar energy) पैदा करेगा। कार्यशाला सहित कई भवनों में सौर पैनल लगाए गए हैं और इस तरह दुहाई डिपो एक 'Green Depot' के रूप में स्थापित हो गया है।