सीएम आवास में नीतीश कुमार के साथ अमित शाह ने की बैठक

गोपालगंज से लौटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम आवास पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
amit shah and nitish

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोपालगंज से लौटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम आवास पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक, लगभग 20 मिनट तक चलने वाली बैठक में 2025  में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही चुनाव प्रचार की रूपरेखा और बिहार में एनडीए की एकजुटता को बनाए रखने पर विस्तार से चर्चाएं हुईं।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, संजय झा, लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन और उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।