स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानि वृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) किया। जिसमें उन्होंने बताया कि हिंसा की मामले की न्यायिक जांच होगी। अमित शाह ने ये भी कहा कि 29 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट (Manipur High Court) के एक जल्दबाज फैसले की वजह से राज्य में जातीय हिंसा और दो गुटों के बीच में हिंसा की शुरुआत हुई। केंद्रीय गृह मंत्री ने ये भी कहा कि भारत सरकार हिंसा, हिंसा की वजहों और हिंसा के जिम्मेदार इन सभी की जांच के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस लेवल के रिटायर्ड जजों का न्यायिक आयोग गठित करके जांच करेगी।