पशु तस्करी का प्रयास विफल! पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 बीते कल जम्मू कश्मीर की रामनगर पुलिस ने पशु तस्करी का एक प्रयास विफल कर सात मवेशियों को मुक्त करवाया और चालक को हिरासत में लेकर पशु-तस्करों का वाहन कब्जे में लिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
animal

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बीते कल जम्मू कश्मीर की रामनगर पुलिस ने पशु तस्करी का एक प्रयास विफल कर सात मवेशियों को मुक्त करवाया और चालक को हिरासत में लेकर पशु-तस्करों का वाहन कब्जे में लिया। चालक की पहचान जोगिंदर कुमार निवासी बडोल गांव के रूप में हुई है। रामनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिंद्रा लोड कैरियर जेके14 के 2362 में बडोल गांव से तस्कर मवेशियों को लादकर ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने ऐक्शन में आ गई और पशु-तस्करों का वाहन समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया।