अन्ना हजारे ने किसे बताया स्‍वार्थी

पहले अच्छे इंसान थे और मेरे साथ थे लेकिन जिस दिन वह सियासी पार्टी के लिए स्वार्थी हो गया, मैंने उससे दूरी बना ली। उन्होंने मतदाताओं से शुद्ध आचार-विचार, नैतिक सोच और जीवन में त्याग करने वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील भी की है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Anna Hazare

Anna Hazare

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अन्ना हजारे ने दिल्ली के वोटरों से नैतिकता और त्याग करने वाले उम्मीदवारों को को वोट देने की अपील की। अनुभवी समाजसेवी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उनको स्वार्थी कहा।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले अच्छे इंसान थे और मेरे साथ थे लेकिन जिस दिन वह सियासी पार्टी के लिए स्वार्थी हो गया, मैंने उससे दूरी बना ली। उन्होंने मतदाताओं से शुद्ध आचार-विचार, नैतिक सोच और जीवन में त्याग करने वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील भी की है।

अन्ना हजारे ने कहा कि शुरुआत में जब अरविंद केजरीवाल मेरे साथ थे तो उनकी नियत साफ थी। फिर मैंने सोचा, ये तो अच्छा कार्यकर्ता है इसलिए मैंने उसे अपने साथ रखा लेकिन जब उसने पार्टी बनाई तो मैंने उसका साथ छोड़ दिया। मुझे समझ आ गया कि वह स्वार्थी है। पहले तो मुझे वह सही इंसान लगा था, उसकी सोच अच्छी थी। तब उसके दिमाग में कोई पार्टी नहीं थी।