स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुजरात में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बुरा हाल है। इन हालातों के चलते बीते 4 दिनों में 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 दिनों में 32933 लोगों को सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार डीप डिप्रेशन अब अरब सागर में दाखिल होने जा रहा है जिससे कच्छ और सौराष्ट्र में तूफानी बारिश के आसार हैं। 1964 के बाद अरब सागर में अपनी तरह का ये पहला दुर्लभ तूफान है, जो जमीन के ऊपर पैदा हुआ है, अरब सागर के ऊपर कहर बरपाएगा।
आईएमडी ने जानकरी देते हुए आगे बताया कि इस तूफान की सबसे असामान्य बात यह है कि कई दिनों से इसकी तीव्रता में कोई कमी नहीं आई है। इस वजह से सौराष्ट्र और कच्छ पर गहरा दबाव बन रहा है। इस वजह से इस क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है।