अनुराग कश्यप ने की ब्रिटिश शो ‘एडोलसेंस’ की तारीफ

नाओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई नई वेब सीरीज ‘एडोलसेंस’ लगातार प्रशंसा बटोर रही है। इसको देखने के बाद बड़े से बड़े निर्माता-निर्देशक भी इसके फैन बन जा रहे हैं। अब ‘एडोलसेंस’ के प्रशंसकों में एक

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Anurag Kashyap praises British show 'Adolescence'

Anurag Kashyap praises British show 'Adolescence'

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नाओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई नई वेब सीरीज ‘एडोलसेंस’ लगातार प्रशंसा बटोर रही है। इसको देखने के बाद बड़े से बड़े निर्माता-निर्देशक भी इसके फैन बन जा रहे हैं। अब ‘एडोलसेंस’ के प्रशंसकों में एक नाम और जुड़ गया है बॉलीवुड के खुदरंग निर्देशक अनुराग कश्यप का। अनुराग कश्यप ने जैक थॉर्न और स्टीफन ग्राहम द्वारा निर्मित ब्रिटिश मिनीसीरीज 'एडोलसेंस' की प्रशंसा की है। यह सीरीज एक 13 साल के लड़के की कहानी है, जिस पर हत्या का आरोप है। सीरीज की खासियत ये है कि इसके हर सीन को एक ही बार में फिल्माया गया है। सीरीज को लगातार सराहना मिल रही है।