स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आज नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को लेकर कई कड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "जवाहरलाल नेहरू ने 1938 में जो अखबार शुरू किया था, जो 2008 में नहीं चल रहा था, उसे 2010 में 'यंग इंडियन' नामक कंपनी ने बनाया था, उसका 76% स्वामित्व सोनिया और राहुल के पास क्यों गया?" उन्होंने इस मामले को "खुली लूट" करार दिया।
फिर अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या कांग्रेस किसी संस्था को लोन दे सकती है या लोन माफ कर सकती है? जो जमीन अखबार चलाने के लिए दी गई थी, उसे बाद में किराए पर दे दिया गया और करोड़ों रुपए कमाए गए, वो पैसे किसके पास गए?"