फूल और शहद से निकाला GST का कनेक्शन

केंद्र सरकार ने टैक्स इतना जटिल कर दिया है कि व्यापारी दुखी है तो व्यापारी व्यापार कैसे करेगा और व्यापार नहीं करेगा तो देश तरक्की कैसे करेगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
gst

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने (Goods and Service Tax Complexity) गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में खामियों को लेकर एक बार फिर इशारों-इशारों में केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर हमला बोला है। 

सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि चाणक्य ने एक बार कहा था कि जब कोई राजा टैक्स लेता है तो उसे ऐसे टैक्स लेना चाहिए जैसे मधुमक्खी बड़े प्यार से फूल से शहद निकालती है और फूल को पता ही नहीं चलता है कि शहद निकाल लिया गया है। ठीक ऐसे ही सरकार को व्यापारियों से टैक्स लेना चाहिए, जिससे व्यापारी को पता ही नहीं चले कि टैक्स लिया जा रहा है। इसके उलट टैक्स इतना जटिल कर दिया है कि व्यापारी दुखी है तो व्यापारी व्यापार कैसे करेगा और व्यापार नहीं करेगा तो देश तरक्की कैसे करेगा।