स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अयोध्या राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामनगरी में भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को अयोध्या पहुंचेगे और रामलला का अभिषेक करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस बीच सीएम योगी ने बेहद सुंदर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिसमें वो भगवान राम की पूजा अर्चना करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में एक फोटो प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भी है जहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिख रहे है।
राम मंदिर के पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने देशवासियों को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने रामचरित मानस के रचेयता गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई का जिक्र किया और लिखा- 'हम चाकर रघुवीर के...जय श्री राम!' इन पंक्तियों का अर्थ है कि हम सिर्फ भगवान श्रीराम के सेवक हैं।