बीएड परीक्षार्थियों ने किया सड़क जाम

आज रायपुर में बीएड अभ्यर्थियों ने अपनी बर्खास्तगी के विरोध में सड़क जाम कर दिया। सिटी एसपी अजय कुमार यादव ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को कानून के मुताबिक प्रदर्शन करने की इजाजत थी,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bed posted

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज रायपुर में बीएड अभ्यर्थियों ने अपनी बर्खास्तगी के विरोध में सड़क जाम कर दिया। सिटी एसपी अजय कुमार यादव ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को कानून के मुताबिक प्रदर्शन करने की इजाजत थी, लेकिन उन्हें सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने सड़क जाम कर दिया और पूरे शहर में ट्रैफिक जाम कर दिया।

एसपी ने आगे कहा, "क्योंकि इस नाकेबंदी के कारण पूरे शहर को परेशानी हो रही थी, इसलिए उनसे करीब 10 घंटे बाद सड़क खाली करने का अनुरोध किया गया। एसडीएम के आदेश पर, जाम लगा रहे छात्रों को हटा दिया गया और सड़क को साफ कर दिया गया।" प्रशासन ने स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया और शहर में सामान्य परिचालन बहाल करने के लिए कदम उठाए।