बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी

देश के साधु-संत और बाबाओं में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा देश-विदेश तक काफी फैली हुई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Dhirendra Shastri

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के साधु-संत और बाबाओं में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा देश-विदेश तक काफी फैली हुई है। हालांकि वह विवादों में भी घिरे रहते हैं और उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। वहीं इस बार उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी मिली है और यह धमकी इस बार पंजाब से मिली है।

जनकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पंजाब के खन्ना राजपुरा के रहने वाले कट्टपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा।