स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तराखंड के Government और Private Schools में बस्ते के बोझ को कम करने के लिए साल में 10 दिन बस्ता मुक्त दिवस रहेगा। बता दें कि Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat के मुताबिक अब हर महीने के अंतिम शनिवार (Saturday) को यह योजना लागू होगी। इस योजना के तहत छात्र-छात्राएं बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे। जहां वह अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर सकेंगे।
बता दे की National Education Policy-2020 के अनुरूप प्रदेश के सभी विद्यालयों में बस्ता मुक्त दिवस योजना (Bag Free Day Scheme) लागू की जा रही है। वही, Scheme Upper Primary एवं Secondary Schools में कक्षा 6 से कक्षा-12 वीं तक लागू की जाएगी।