UP विधानसभा में इन चीजों को ले जाने पर लगी रोक

नए नियमों के अनुसार, सदस्य सभा में झंडे, प्रतीक या कोई प्रदर्श वस्तु प्रदर्शित नहीं करेंगे। इसके अलावा  सदस्यों को सदन के अंदर किसी भी दस्तावेज (any document) को फाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

author-image
Sneha Singh
New Update
UP Assembly

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहले दिन विपक्ष के हगांमे के बिच सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा को लेकर नया नियम (new rule) सामने आया है, जिसके तहत विधायकों द्वारा सदन के अंदर मोबाइल फोन (mobile phones) समेत कुछ चीजों को ले जाने पर रोक लगाई गई है। नए नियमों के अनुसार, सदस्य सभा में झंडे, प्रतीक या कोई प्रदर्श वस्तु प्रदर्शित नहीं करेंगे। इसके अलावा  सदस्यों को सदन के अंदर किसी भी दस्तावेज (any document) को फाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।