स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में बारिश के हालात विदेशी व्यापार और निर्यात को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। इस वर्ष आशा के अनुरूप वर्षा न होने से खाद्यान्न उत्पादन में कमी आयेगी। केंद्र सरकार पहले ही गैर-बासमती सफेद चावल और प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा चुकी ( Sugar Export Ban) है। अब चीनी निर्यात पर भी रोक (Ban) लगाने का फैसला लिया गया है। कर्नाटक (Karnataka) और महाराष्ट्र(Maharashtra), जो देश के प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्य हैं, में पर्याप्त बारिश नहीं हुई। इससे गन्ने की फसल की पैदावार कम होने की संभावना है। इससे देश में चीनी (suger) का उत्पादन भी गिर जायेगा।