एडवाइजरी: बीमार-बुजुर्ग हैं तो न आएं Banke Bihari के दर्शन करने

होली को लेकर वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की। कहा गया कि मंदिर में ठाकुरजी पर फूल, रंग, प्रसाद और मालाएं न फेंकें।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
bake bihari

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : होली को लेकर वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की। कहा गया कि मंदिर में ठाकुरजी पर फूल, रंग, प्रसाद और मालाएं न फेंकें। मंदिर में मिलावटी रंग और गुलाल का प्रयोग दर्शनार्थियों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।

बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया कि मंदिर में होली पर किसी तरह का हुड़दंग न करें। पुलिस द्वारा बनाए गए वन-वे रूट चार्ज से ही मंदिर आए और दर्शन करने के बाद मंदिर से निकलें। भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों और बीमार व्यक्तियों, रंग से एलर्जी होने वाले व्यक्तियों को मंदिर में न लाएं। पूर्ण स्वस्थ होने पर ही श्रद्धालु मंदिर आएं।