BBMB ने बंद कर दिया वैकल्पिक रोड

वैकल्पिक मार्ग से भी उन्हें पहले ही 4 से 5 किलो का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता था क्योंकि ब्यास नदी पर पंडोह के पास बना 100 साल पुराना पुल बीती बरसात में बह गया था। अब हाईवे बहाल होने के बाइ इस वैकल्पिक मार्ग को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
bbmb

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बदार घाटी की 12 पंचायतों को जोडऩे वाले एक मात्र सडक़ मार्ग पंडोह डैम से कुल्लू के लिए बनाया गया वैकल्पिक सडक़ मार्ग BBMB द्वारा मलबा पत्थर डाल कर बंद कर दिया है और इसलिए अब इलाका शिवा बदार की एक दर्जन पंचायतों के 8000 लोगों की परेशानियां बढ़ गई है और ग्रामीणों को 7-8 किमी का अतिरिक्त सफर कैंची मोड़ से हो कर तय करना पड़ रहा है। वैकल्पिक मार्ग से भी उन्हें पहले ही 4 से 5 किलो का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता था क्योंकि ब्यास नदी पर पंडोह के पास बना 100 साल पुराना पुल बीती बरसात में बह गया था। अब हाईवे बहाल होने के बाइ इस वैकल्पिक मार्ग को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।