सावधान ! प्रोपेगेंडा वीडियो का न बनें शिकार

ध्यान देने वाली बात यह है कि वीडियो में दिख रहा तथाकथित 'सीनियर अधिकारी' पुरानी वर्दी पहने हुए है, जबकि भारतीय सेना अब नई और अलग वर्दी पहनती है। कई भारतीय इस प्रोपेगेंडा वीडियो के झांसे में आ रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
prapoganda video

prapoganda video

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सावधान ! इस वीडियो से, जिसे एक पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा हैंडल @War_अनलिस्ट्स द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति खुद को भारतीय सेना का 'सीनियर अधिकारी' बता रहा है और पहलगाम टेररिस्ट अटैक को आतंकी हमला न बताकर अंदरूनी साज़िश करार दे रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि वीडियो में दिख रहा तथाकथित 'सीनियर अधिकारी' पुरानी वर्दी पहने हुए है, जबकि भारतीय सेना अब नई और अलग वर्दी पहनती है। कई भारतीय इस प्रोपेगेंडा वीडियो के झांसे में आ रहे हैं। कृपया सतर्क रहें और ऐसी भ्रामक सूचनाओं का शिकार न बनें।