दो आरपीएफ जवान बने संकट मोचन, ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय रहें सावधान

ऐसे ही दो घटना आप नीचे वीडियो में देख सकते है कि 2 अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर दो यात्री की जान जाते जाते कैसे बच गयी और दोनों यात्री के लिए 2 अलग अलग आरपीएफ जवान संकट मोचन बन कर आए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Save Life By RPF

Save Life By RPF

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: ट्रेनों में चढ़ते और उतरते समय हर दिन कुछ न कुछ भयानक घटना घटता ही रहता है। ऐसे ही दो घटना आप नीचे वीडियो में देख सकते है कि 2 अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर दो यात्री की जान जाते जाते कैसे बच गयी और दोनों यात्री के लिए 2 अलग अलग आरपीएफ जवान संकट मोचन बन कर आए। और किस तरह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के फुटबोर्ड के बीच फंसे दोनों यात्रियों की जान बचाई। 

एमजी सूर्यवंशी ने परभनी रेलवे स्टेशन पर और लोकेश कुमार ने फाफुंड रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के फुटबोर्ड के बीच फंसे यात्रियों को बचाने के लिए साहस और त्वरित सोच का परिचय दिया।