करोड़ों लोगों को मिलेगा सस्ता आटा-चावल, जानिए कहां से खरीदें

खास बात है कि भारत आटा और चावल की बिक्री के दूसरे चरण में ग्राहकों को 30 रुपये प्रति किलो की दर से आटा और 34 रुपये प्रति किलो की दर से चावल मिलेगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
9 RICE-ATTA

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार आटा और दाल समेत रोजमर्रा की खान-पान की चीजों को सस्ते दाम पर भारत ब्रांड के नाम से लोगों को मुहैया करा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने भारत आटा और चावल की बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत की। खास बात है कि भारत आटा और चावल की बिक्री के दूसरे चरण में ग्राहकों को 30 रुपये प्रति किलो की दर से आटा और 34 रुपये प्रति किलो की दर से चावल मिलेगा। भारत ब्रांड आटा और चावल की बिक्री के दूसरे चरण में सरकार ने तीनों संगठनों को 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल उपलब्ध कराया है। 

भारत आटा और भारत चावल केन्द्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के स्टोर और मोबाइल वैन के माध्यम से बेचे जाएंगे। इसके साथ ही कई ई-कॉमर्स/बड़े रिटेल स्टोर्स पर भी यह खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी। दूसरे चरण के दौरान, ‘भारत’ ब्रांड का आटा और चावल 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के बैग में बेचा जाएगा।