पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद बड़ा एक्शन

अतिरिक्त कर्मियों को एयरलिफ्ट किया गया था, कुछ को सड़क मार्ग से भी मोरेह भेजा गया था। वे उग्रवादियों की पहचान करेंगे, जो शहर में छिपे हैं या इंडो-म्यांमार सीमा के जरिए सीमा पार कर गए हैं।’ 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
scrty force8

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की हत्या (murder of police officer) के बाद मणिपुर (Manipur) में सुरक्षाबल (security forces) ऐक्शन में आ गए हैं। खबर है कि असम राइफल्स के सैकड़ों जवानों को एयरलिफ्ट कर मोरेह लाया गया गया है। यहां सुरक्षाबल उग्रवादियों को ढेर कर रहे हैं। खासतौर से म्यांमार से आए घुसपैठियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि ये अधिकारी की हत्या में शामिल हो सकते हैं। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त परमीडिया को बताया, ‘आतंकवादियों के खिलाफ ऐक्शन में अतिरिक्त कर्मियों को एयरलिफ्ट किया गया था, कुछ को सड़क मार्ग से भी मोरेह भेजा गया था। वे उग्रवादियों की पहचान करेंगे, जो शहर में छिपे हैं या इंडो-म्यांमार सीमा (Indo-Myanmar border) के जरिए सीमा पार कर गए हैं।’