स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मानव तस्करी के मामले में NIA ने पांच मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 10 राज्यों में छापेमारी कर 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एनआईए ने बीएसएफ और राज्य पुलिस के साथ मिलकर 8 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 55 ठिकानों पर छापेमारी की।