स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब सरकार मनमाने तरीके से चल रहे कोचिंग सेंटर्स (coaching centers) पर नकेल कसने में जुट गई है। बिहार शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) सभी जिला अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं। कोचिंग संस्थाओं को लेकर के सभी जिला पदाधिकारी को केके पाठक ने पत्र लिखा है और सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोचिंग क्लासेस (coaching classes) पर रोक लगा दी है। पाठक ने आदेश दिया है कि बिहार कोचिंग इंस्टिट्यूट कानून 2020 (Coaching Institute Act 2020) का सख्ती से पालन करें छात्र (students) और छात्राएं स्कूल में 75% अटेंडेंस दर्ज कर सके वरना उन्हें बिहार बोर्ड की परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।