बड़ा ऐलान, लखनऊ से कानपुर की दुरी अब आधे घंटे

उसके बाद लखनऊ (Lucknow) से शुक्लागंज उन्नाव के बीच की दूरी आधा घंटे में तय होगी। इस ग्रीन फील्ड हाइवे के बनने से लखनऊ और कानपुर की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।

author-image
Sneha Singh
New Update
half an hour

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी (Gadkari) ने लखनऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) चौराहे पर नए फ्लाइओवर के साथ बनी हरौनी क्रॉसिंग, कृष्णानगर केसरीखेड़ा क्रॉसिंग, दिलकुशा क्रॉसिंग और गोमतीनगर विस्तार स्थित भरवारा क्रॉसिंग में रेलवे ओवर ब्रिज (railway over bridge) के निर्माण की घोषणा की है। गडकरी ने कहा कि लखनऊ के रिंग रोड का शुभारंभ अक्तूबर से पहले किया जाएगा। 2025 से पहले यह हाईवे (highway) बन जाएगा। उसके बाद लखनऊ (Lucknow) से शुक्लागंज उन्नाव के बीच की दूरी आधा घंटे में तय होगी। इस ग्रीन फील्ड हाइवे के बनने से लखनऊ और कानपुर की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।