/anm-hindi/media/media_files/2025/04/29/BGwpzGXT95Wj5BNUWb69.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: गुजरात के अहमदाबाद पुलिस ने हाल ही में चंदोला इलाके में गैर कानूनी तरीके से रह रहे 100 से ज्यादा बांग्लादेशियों की पहचान की थी। मंगलवार को एएमसी ने अवैध रूप से रह रहे उन्हीं बांग्लादेशी बस्तियों में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत एएमसी के अफसरों चंदोला लेक इलाके के बस्तियों को ज़मींदोज़ कर दिया। इस अभियान को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने बताया कि डोला झील इलाके में अधिकांश बांग्लादेशी रहते हैं।
blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560">
पहलगाम हमले के बाद गुजरात सरकार एक्शन में
बांग्लादेशी घूसपैठियो का हब माने जानेवाले अहमदाबाद के चंडोला तालाब ईलाके में बुलडोजर स्ट्राईक #Ahmedabad#ChandolaTalav#Dimolitionpic.twitter.com/MbA5gmVdAT
— Kamit Solanki (@KamitSolanki) April 29, 2025