स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानि रविवार को धरती की ओर एक खतरनाक आफत आ रही है। दरअसल, अंतरिक्ष से पृथ्वी की तरफ एक विशालकाय एस्टेरॉयड (asteroid) तेजी से बढ़ रहा है। किसी भी वक्त यह धरती के करीब से निकल सकता है। इस एस्टेरॉयड का आकार भी छोटा नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा (burj khalifa) के बराबर है। धरती से यह एस्टेरॉयड 31 लाख किलोमीटर दूरी से निकलेगा। इस एस्टेरॉयड का नाम 1994XD है। नासा के मुताबिक, यह एस्टेरॉयड धरती के काफी दूर से निकलेगा, लेकिन फिर भी यह धरती के लिए खतरनाक है।