दुर्गा पूजा के मौके पर सरकार का बड़ा फैसला

बांग्लादेशी हिल्सा भारत आ रही है। बांग्लादेश की अंतरिम यूनुस सरकार ने आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर भारत को 3 हजार टन हिल्सा निर्यात करने का फैसला किया है। इस संबंध में ढाका के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Yunus

स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : बांग्लादेशी हिल्सा भारत आ रही है। बांग्लादेश की अंतरिम यूनुस सरकार ने आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर भारत को 3 हजार टन हिल्सा निर्यात करने का फैसला किया है। इस संबंध में ढाका के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है। शनिवार को ढाका में वाणिज्य मंत्रालय की निर्यात-2 शाखा द्वारा एक परिपत्र प्रकाशित किया गया था।Bangladesh's Hilsa Fish Diplomacy – The Diplomat

बताया जा रहा है कि वाणिज्य मंत्रालय ने आगामी दुर्गा पूजा के मौके पर भारत को 3000 टन हिल्सा मछली के निर्यात को मंजूरी दे दी है। निर्यातकों के आवेदन पर निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर हिलसा के निर्यात को मंजूरी दी गई है। संबंधित आवेदक को 24 सितंबर दोपहर 12 बजे से पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ वाणिज्य मंत्रालय में आवेदन करने को कहा गया है।Hilsa Ilisha: The National Fish and Silver Pride of Bangladesh

बताया गया है कि जो लोग पहले ही आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हाल ही में बांग्लादेश की ओर से संकेत दिया गया है कि इस बार दुर्गा पूजा के दौरान हिल्सा नहीं चढ़ाया जाएगा। ऐसे में भारत ने बांग्लादेश को हिल्सा भेजने के लिए पत्र भेजा।Ilish - Wikipedia

पिछले 5 वर्षों से हिल्सा का आयात बांग्लादेश से किया जा रहा है। इस बार भी फिश इंपोर्टर्स एसोसिएशन ने हिल्सा को भारत भेजने के लिए बांग्लादेश सरकार के सलाहकार तौहीद हुसैन को आवेदन दिया है।