स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गूगल पे (Google Pay) यूज करने वालो के लिए खुश कर देने वाली खबर है। दरअसल, Google Pay की तरफ से भारतीय यूजर्स (Indian users) के लिए UPI लाइट (UPI Lite) सुविधा शुरू की गई है। इससे यूजर्स को डिजिटल पेमेंट (digital payments) के भुगतान में आसानी होगी। यूपीआई लाइन के जरिये Google Pay यूजर्स किराने का सामान, स्नैक्स और कैब राइड जैसे रोजमर्रा से जुड़ी जरूरतों का पेमेंट (payment) कर सकेंगे। इस सर्विस में पेमेंट के लिए किसी भी तरह का पिन दर्ज करने की जरूरत नहीं होती।