आधार कार्ड अपडेट कराने वालों के लिए बड़ी खबर

नए नियम केंद्रीय पहचान डेटा में जानकारी अपडेट करने के दो तरीके पेश करते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट के माध्‍यम से या फिर नामांकन सेंटर जाकर पूरा कर सकते हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dhttyu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार के नामांकन और अपडेट नियमों में बदलाव को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। आधार के लिए नामांकन और इसे अपडेट करने के लिए नए फॉर्म (New Form For Aadhaar Updation) जारी किए गए हैं। अगर कोई व्‍यक्ति आधार को अपडेट करने जाता है या फिर नया आधार बनाने जाता है तो उसे अब नया फॉर्म भरना होगा। NRI के लिए अलग फॉर्म जारी किया गया है। 
नए नियमों की वजह से अब आधार (Aadhaar Card) में डेमोग्राफिक डाटा जैसे नाम, पता आदि अपडेट (Address Update) करना पहले से ज्‍यादा आसान हो जाएगा। नए नियम केंद्रीय पहचान डेटा में जानकारी अपडेट करने के दो तरीके पेश करते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट के माध्‍यम से या फिर नामांकन सेंटर जाकर पूरा कर सकते हैं।