स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तरकाशी में टनल हादसे को अब तक 9 दिन हो चुकेे हैं। यह हादसा दिवाली के दिन रविवार 12 नवंबर को सुबह 4 बजे हुआ जिसमें निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह गया। हादसे के कारण 41 मजदूर अभी टनल में फंसे हैं। फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के एजेंसियां और अधिकारी युद्धस्तर पर जुटे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 50 घंटे बाद एक फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है। वहीं सिलक्यारा टनल से खाना भेजने के लिए छोटा पाइप ड्रिल किया जा रहा है। वहीं जहां मलबा गिरा है वहां से रोबोट भेजकर रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है।