झामुमो के पोस्टर पर भाजपा प्रत्याशी मांग रहे है वोट

इस पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी का चेहरा दिखाकर झामुमो प्रत्याशी के लिए वोट मांगे जा रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग और केंद्रीय गृहमंत्रालय से की है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
JMM

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: झारखण्ड के बोरियो सीट से एक मामला सामने आया है, यहां पर लगा एक पोस्टर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी का चेहरा दिखाकर झामुमो प्रत्याशी के लिए वोट मांगे जा रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग और केंद्रीय गृहमंत्रालय से की है।

मरांडी ने एक पोस्ट शेयर की जिसमे झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक पोस्टर दिखाई दे रहा है, जिसमें बोरिया सीट से पार्टी उम्मीदवार धनंजय सोरेन को वोट देने की अपील की गई है। साथ ही पोस्टर में पार्टी का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण भी दिखाई दे रहा है लेकिन इस पोस्टर में जो फोटो लगा है, वह धनंजय का ना होकर उनके सामने चुनाव में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम का है।