Brijendra Singh Raghuvanshi : बीजेपी विधायक ने दिया इस्तीफा, जानिए क्यों

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि शिवपुरी और राज्यभर में सहकारी बैंकों में जमा किसानों का पैसा नेताओं और अधिकारियों के मजबूत गठजोड़ ने हड़प लिया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
bjpmla34

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गुरुवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के मौजूदा विधायक बृजेंद्र सिंह रघुवंशी (Brijendra Singh Raghuvanshi) नेपार्टी से इस्तीफा (resigns) दे दिया। बृजेंद्र सिंह रघुवंशी ने भाजपा  (BJP) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखे पत्र में कहा, "भारी मन से आज मैं भाजपा और प्रदेश कार्यसमिति की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पिछले पांच साल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी चिंताएं व्यक्त कर रहा हूं। लेकिन, उन्होंने कुछ नहीं किया।" रघुवंशी ने यह भी आरोप लगाया, "भाजपा सरकार में कमीशनखोरी फल-फूल रही है और जब सवाल किया जाता है तो ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के प्रभारी मंत्री कहते हैं कि मंदिर में प्रसाद तो चढ़ाना ही पड़ेगा।" उन्होंने आगे आरोप लगाया कि शिवपुरी और राज्यभर में सहकारी बैंकों में जमा किसानों का पैसा नेताओं और अधिकारियों के मजबूत गठजोड़ ने हड़प लिया है।