बीजेपी सांसद ने विवादित बयान देकर सियासी में खड़ा कर दिया तूफान

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विवादित बयान देकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने अदालत की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Nishikant dubey

Nishikant dubey

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विवादित बयान देकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने अदालत की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ही कानून बनाएगा, तो संसद को बंद कर देना चाहिए. दुबे ने तो यहां तक कह दिया कि इस देश में जितने भी ‘गृहयुद्ध’ हो रहे हैं, उसके लिए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं। निशिकांत दुबे के इस बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने निशिकांत दुबे के बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘बीजेपी सुप्रीम कोर्ट को कमजोर करने में लगी हुई है। संविधान में सुप्रीम कोर्ट को दी गई शक्तियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग, मंत्री और यहां तक ​​कि बीजेपी के सांसद भी सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बोल रहे हैं। इसी बीच सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने कहा, बीजेपी के 400 सांसद होते तो सभी तलवार लेकर सड़कों पर घूम रहे होते।