एएनएम न्यूज, ब्यूरो: सदन में MUDA और वाल्मीकि कथित घोटाले को लेकर कर्नाटक के बीजेपी सांसद इरन्ना कडाडी ने कहा, ''कर्नाटक में हर दिन नए नए घोटाले हो रहे हैं। मैंने आज संसद में नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। सदन अध्यक्ष ने कहा कि नियम 267 की अनुमति नहीं है और मुझे शून्यकाल में बोलने के लिए कहा।
भारत के सभी दलों के नेताओं ने मेरी बात नहीं सुनी और हंगामा मचा रखा। मुझे लगता है कि वे एससी/एसटी के खिलाफ हैं। इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।