BIG UPDATE: मुख्यमंत्री पद में भगोड़े CM की पत्नी! राज्य में राष्ट्रपति शासन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी जांच को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, 'मैं राज्यपाल से संविधान के अनुच्छेद 355 के तहत एक रिपोर्ट भेजने का अनुरोध करता हूं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
HEMANT SOREN

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी जांच को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, 'मैं राज्यपाल से संविधान के अनुच्छेद 355 के तहत एक रिपोर्ट भेजने का अनुरोध करता हूं। उनके (सीएम सोरेन के) भाई और भाभी ने मुझसे बात की है।" वे सभी दुखी हैं कि इस पार्टी (झामुमो) का गठन शिबू सेन और दुर्गा सेन ने किया था, लेकिन वह (सीएम) अपनी पत्नी को प्रभार देना चाहते हैं - कोई भी इस पर सहमत नहीं हो रहा है और वह एक भगोड़े की तरह अपनी पत्नी के लिए प्रभार पाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि (झारखंड में) राष्ट्रपति शासन के लिए यह सबसे अच्छा अवसर है।''