भाजपा सांसद बोले-तीन तलाक कुप्रथा

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, आज मुझे पहला सवाल उठाना है कि मुस्लिम वोट बैंक परस्ति में देश कहां जाएगा? यह एक बहुत बड़ा विषय है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bjp leader2

bjp leader

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाजपा सांसद BJP MP Ravi Shankar Prasadने कहा, आज मुझे पहला सवाल उठाना है कि मुस्लिम वोट बैंक परस्ति में देश कहां जाएगा? यह एक बहुत बड़ा विषय है। इन्होंने(कांग्रेस) शाहबानो के फैसले को पलट दिया था। तीन तलाक को समाप्त करने का बिल मुझे देश के कानून मंत्री के रूप में लाने का सौभाग्य प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था। यह एक कुप्रथा(तीन तलाक) है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला होते हुए भी तीन तलाक को समाप्त करने के बिल का विरोध किया था। बड़ी पार्टियों की महिला नेत्री भी महिलाओं के लिए लाए गए कानून पर दब जाती हैं क्योंकि वोट बिगड़ जाएगा।