सिर्फ वोट बैंक! चुनावी फायदे के ल‍िए बीजेपी लाई CAA

उन्‍होंने कहा क‍ि चुनावी फायदे के ल‍िए बीजेपी CAA लेकर आई है। बीजेपी अपना एक नया वोट बैंक तैयार करना चाहती है। इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं म‍िल रहा, इससे उनकी परेशान‍ियां और बढ़ेंगी। 

author-image
Sneha Singh
New Update
vote bank

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर न‍िशाना साधा है। उन्‍होंने कहा क‍ि चुनावी फायदे के ल‍िए बीजेपी CAA लेकर आई है। बीजेपी अपना एक नया वोट बैंक तैयार करना चाहती है। इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं म‍िल रहा, इससे उनकी परेशान‍ियां और बढ़ेंगी।