odisha train accident : हादसे के बाद पानी दिख रहा खून

एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल (Atul Karwal) ने बताया कि ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान में तैनात बल का एक कर्मी जब भी पानी देखता है तो उसे वह खून की तरह दिखाई देता है। हादसे के बाद एक अन्य बचावकर्मी की भूख ही गायब हो गई है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
blood visible

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओडिशा रेल हादसे (odisha train accident) का भयावह मंजर लोगों को भुलाए नहीं भूल रहा है। रेल हादसे के बाद सबसे बुरा प्रभाव बचाव कार्य में लगे दल के सदस्यों पर देखने को मिला है। बचावकर्मियों (rescue workers) की मानसिक स्थिति (mental state) हिली हुई है। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल (Atul Karwal) ने बताया कि ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान में तैनात बल का एक कर्मी जब भी पानी देखता है तो उसे वह खून की तरह दिखाई देता है। हादसे के बाद एक अन्य बचावकर्मी की भूख ही गायब हो गई है।