Bomb Threats: धमकी देने वालों के खिलाफ नियमों को सख्त बनाने की तैयारी

अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा नियमों को भी सख्त बनाया जाएगा ताकि धमकी की घटनाओं पर रोक लग सके। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
14 flight

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीते चार दिनों में भारतीय एयरलाइंस की 20 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली है। इनमें कई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शामिल हैं। इसे देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के मौजूदा नियमों में बदलाव की तैयारी शुरू की है। जिसमें दोषियों को सख्त सजा का प्रावधान किया जाएगा। दरअसल सरकार ऐसी धमकी देने वाले अपराधियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल सकती है। अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा नियमों को भी सख्त बनाया जाएगा ताकि धमकी की घटनाओं पर रोक लग सके।